Sunday, May 19, 2024
HomeAartiLakshmi ji ki aarti lyrics | लक्ष्मी जी की आरती

Lakshmi ji ki aarti lyrics | लक्ष्मी जी की आरती

Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi

दिवाली भारत के सभी त्योहारों में से एक प्रमुख त्यौहार है दिवाली के दिन माँ महालक्ष्मी की पूजा की जाती हैं .लक्ष्मी माता का आगमन शुभ हो और उन्हें प्रसन्न कर सके इस लिए घर के बहार रंगोली सजाई जाती है।और घर की सजावट की जाती हैं. यह भी मन जाता हैं की माता लक्ष्मी साफ़ सुथरे घर में ही प्रवेश करती हैं. इस दिन लोग अपने घरों में दिप जलाकर शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ कर उनका आवाहन करते हैं.

दीपावली के दिन देवी लक्ष्मी जी की पूजा माता की आरती का विशेष महत्व हैं . यह भी कहा गया हैं की यदि आरती न कीऔर इस पूजा का पूरा लाभ नहीं मिलता है. माता लक्ष्मी की सही विधि से यह आरती करने सभी संकट और बाधाए दूर होती हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता हैं. 

Lakshmi ji ki aarti lyrics I लक्ष्मी जी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2

Here You can listen lakshmi ji ki aarti

Read  More – Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

Read More- Shani Chalisa Lyrics

Featured Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

CATEGORY

Recent Comments